जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्य जारी विदिशा दिनांक 31 मार्च 2025 विदिशा जिले के लटेरी ब्लॉक ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर

जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्य जारी
विदिशा दिनांक 31 मार्च 2025
विदिशा जिले के लटेरी ब्लॉक

ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर

अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों का संपादन जनसहभागिता से हुआ है। गौरतलब हो कि राज्य सरकार के द्वारा 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान का क्रियान्वयन किया जाना है। उसी क्रम में जन अभियान परिषद लटेरी द्वारा छोटी मदन की बावड़ी कुंड में श्रमदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में जनप्रतिनियों के साथ साथ ग्रामीणजनों एवं जन अभियान की टीम के सहयोग से अभियान को व्यापक रूप से गति दी जा रही है।
जन अभियान परिषद की जिला समन्वय पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि जन अभियान परिषद की टीम गांव-गांव में पहुंचकर जन-जन तक जल गंगा संवर्धन अभियान सहित अन्य सभी योजनाओं को सफल बनाने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।इसी कड़ी के तहत जल गंगा संवर्धन अभियान को अपने निरंतर व्यवहार में शामिल करने एवं प्रत्येक गांव वार्ड में जल संरक्षण के लिए कार्य का चयन का निरंतर कार्य करते रहने का माहौल तैयार किया जा रहा है।ब्लॉक समन्वयक सरिता पाठक ने लटेरी ब्लॉक के प्रत्येक सेक्टर व गांव में जल गंगा संवर्धन के कार्यों की कार्य योजना तैयार की कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण ब संवर्धन के लिए ली गई शपथ इस अवसर पर जन अभियान परिषद की समस्त नवांकुर संस्थाएं से शिवराज सिंह राजपूत, रविशंकर धाकड़,लोकेंद्र सिंह राजपूत,अनिल कुशवाह, राजेश बघेल,नीलेश धाकड़,निशा राजपूत, पूजा धाकड़,अनिल साहू,सुरेश कुशवाह ,प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओ के साथ साथ मनरेगा सामाजिक आंकेक्षण ब्रजेश धाकड़ ,जगदीश कुशवाह, सिरेमल प्रजापति,अमरेश मालवीय,रमेश विश्वकर्मा, मुकेश अहिरवार, विनोद बघेल ने सहभागिता निभाई है।