*जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 का शुभारंभ*
*संवाद दाता दिनेश सोलंकी*
आष्टा मुख्यमंत्री के नेतृत्व एंव मार्गदर्शन में प्रदेश में इस वर्ष भी जल गंगा संवर्धन अभियान का आयोजन दिनांक 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 के मध्य किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रमुख उददेश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित करना है इस अभियान के अन्तर्गत समाज की भागीदारी तथा और विभिन्न सहयोगी विभागो की समेकित पहल से मुख्यतः जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई व जिर्णोद्धार/ मरम्मत जल स्त्रोता में प्रदूषण के स्तर को कम करने जल वितरण की संरचनाओं की साफ सफाई तथा मानसून में किये जाने वाले पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारियों के कार्य प्राथमिकता से किये जायेगे अभियान में समाज की भागीदारी के लिए जल जगरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और कार्य भी किये जायेगे सम्पूर्ण अभियान इस तरह से नियोजित किया जायेगा जिससे यह अभियान समाज और सरकार की साझेदारी से जल संरक्षण एवं संवर्धन का जन आंदोलन बन सके।
जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत समेकित शासकीय पलह के लिए प्रमुख सहयोगी विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, उद्यानिकी विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं सूच्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, पर्यावरण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग तथा जन अभियान परिषद में कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे।
जनपद पंचायत आष्टा क्षेत्रान्तर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित खेत तालाब, अमृत सरोवर, परकोलेशन टेंक, डगवेल, तालाब जिर्णोद्धार, जनभागीदारी के कार्य, कूप एवं बाउडी मरम्मत के कुल 485 कार्यों को चिन्हांकित कर, प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिनांक 30.03.2025 से जन समुदाय की उपस्थिति में जल संरक्षण व संवर्धन के 01 कार्य का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जायेगा विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक गोपाल इंजिनियर द्वारा ग्राम पंचायत खडीहाट में जनपद पंचायत अध्यक्ष दीक्षा सोनु गुणवान, जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासीयों व समस्त विभागों के अधिकारीयो की उपस्थिति में किया जायेगा।