उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में अजय सिसोदिया का जन्म उत्सव हर्ष उल्लास एवं पुष्प मालाओ एवं डोल ताशे के साथ चौहान मित्र मंडली द्वारा धूम धाम के साथ जन्मदिन मनाया
उज्जैन शिवम टी स्टॉल फ्रीगंज पर हर्ष और उल्लास के साथ राहुल चौहान मित्र मंडली के द्वारा अजय सिसोदिया का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी मित्रो द्वारा अजय सिसोदिया को पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर , ढोल एवं ताशे के साथ जन्मदिन को बड़े धूम धाम के साथ मनाया। जन्म पर उपस्थित मित्र मंडली इंजीनियर शंकर राठौड़, संजय चौहान ,रोशन सोलंकी, निशिराज सिंह पंवार, अरुण पटेल पत्रकार,रवि चौधरी पत्रकार, सुनील मौर्य, विजय ,दीपक जन्म दिन मनाया। आज उज्जैन में मित्र के जन्म दिन को माना कर मंडली ने मित्रता की मिसाइ कायम की मंडली द्वारा अजय सिसोदिया के लिए बाबा महाकाल से दीर्घ आयु की कामना की गई
आज मेरे मित्र मंडली ने मेरे जन्म दिन पर जो प्यार व आशीर्वाद दिया ने इसके लिए सदा आभारी रहूंगा अजय सिसोदिया
अरुण पटेल पत्रकार उज्जैन