सीवील अस्पताल आष्टा के बिगड़े हालात, मरीज हो रहे परेशान
एक्सरे करवाने के लिए मरीज को भेजा सीहोर –मरीज तुषार
संवाद दाता दिनेश सोलंकी
खबर मध्य प्रदेश सीहोर जिले की आष्टा विधान सभा से जहां एक ओर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर मध्य प्रदेश सरकार से ट्रामा सेंटर की मांग कर रहे हैं ताकि आष्टा के मरीजों को इधर उधर न भटकना पड़े मगर वहीं सिविल अस्पताल आष्टा में छोटे मोटे इलाज के लिए मरीज परेशान हो रहे हैं। अभी कल परसों अल्लीपुर पार्वती थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार आपस में भीड़ गए थे उन्हीं में से एक व्यक्ति तुषार जब एक्सरे के लिए सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचा तो उन्हें डॉक्टर ने कहा कि एक्सरे मशीन खराब है और यह पुलिस केस है इसलिए आप सीहोर जाकर एक्सरे करवाले। जब मीडिया की टीम अस्पताल पहुंची तो वह अनेक प्रकार से अस्पताल के हालात बिगड़े हुए नजर आए। एक्सरे मशीन ऑपरेटर का कहना हैं कि 15 मार्च से मशीन खराब पड़ी है। वहीं मरीजों को बैठने तक की सुविधा नहीं है। जब मीडिया टिम ओर आगे बढ़ी तो देखा कि ड्यूटी टाइम पर ही डॉक्टर लोग कही चले गए हैं कच्छ क्रमांक 105,106, 107में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे कच्छ क्रमांक 107पर बैठे मरीज से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सुबह दस बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं मगर अभी तक कोई डॉक्टर नहीं आए तत्पश्चात मीडिया टिम BMO (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) जीडी सोनी के ऑफिस पहुंची तो वह भी एक मरीज बीएमओ का इंतजार करते हुए दिखाई दिए मरीज ओमप्रकाश श्रीवास्तव का कहना हैं कि में पिछले आधे घंटे से ऊपर नीचे डॉक्टर को देख रहा हूं मगर वे मुझे कहीं नहीं मिले। सिविल अस्पताल आष्टा में सोनोग्राफी कक्ष में भी ताला लगा मिला आखिर यह सब किसकी मेहरबानी है जो आष्टा सिविल अस्पताल के डॉक्टर बे खौफ अपनी मर्जी के हिसाब से अस्पताल चला रहे हैं।