पीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के लिए केंद्रीय दल के अधिकारियों का विदिशा जिले में प्रस्तावित दो दिवसीय भ्रमण 25 और 26 मार्च को

पीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के लिए
केंद्रीय दल के अधिकारियों का विदिशा जिले में प्रस्तावित दो दिवसीय भ्रमण 25 और 26 मार्च को

ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर

विदिशा, दिनांक 24 मार्च 2025
पीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2025 अंतर्गत विदिशा जिले में केंद्रीय दल के उच्च स्तरीय अधिकारियों का भ्रमण कार्यक्रम 25 एवं 26 मार्च को प्रस्तावित है।
भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी अनुसार 25 मार्च मंगलवार की 11.30 बजे कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह से सौजन्य मुलाकात। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन। दोपहर 2 बजे ग्राम करारिया लश्करपुर के लिए प्रस्थान। 2.15 बजे ग्राम करारिया आगमन अतिथियों का स्वागत नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मिशन इंद्रधनुष के हितग्राही, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के हितग्राहियों से मुलाकात एवं ब्रीफिंग, तीन बजे फील्ड विजिट प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास देखना जल जीवन मिशन जलप्रदाय आंगनबाड़ी केंद्र का विजिट, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के हितग्राहियों से मुलाकात एवं अनुभव सांझा। साढे चार बजे ग्राम जम्बार बागरी हेतु प्रस्थान, 4.45 बजे ग्राम जम्बार बागरी आगमन एवं प्रधानमंत्री निर्माणाधीन कॉलोनी का अवलोकन, ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन का डेमोंसट्रेशन। सांय 5 बजे खामबाबा विजिट हेतु प्रस्थान। 5.15 बजे शहरी प्रधानमंत्री आवास का भ्रमण वार्ड नंबर 01 खाम बाबा टीला। 5.45 बजे वार्ड नंबर 28 में पीएम स्व निधि के हितग्राहियों से मुलाकात एवं चर्चा। सवा छह बजे आजीविका चैपाटी स्व सहायता समूह द्वारा संचालित का भ्रमण एवं चर्चा वार्ड नंबर 28 देहात थाने के सामने। 6.30 बजे पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का भ्रमण एवं हितग्राहियों से मुलाकात वार्ड नंबर 28 प्रस्तावित है।
इसी प्रकार बुधवार 26 मार्च को केंद्रीय दल के अधिकारियों की प्रस्तावित गतिविधि अनुसार प्रातः 10 बजे उदयगिरि से ग्राम मानोरा ग्यारसपुर के लिए प्रस्थान। प्रातः 10.30 बजे मानोरा आगमन एवं स्वागत ग्राम चैपाल का आयोजन जिसमें नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मिशन इंद्रधनुष के हितग्राही, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के हितग्राहियों से मुलाकात एवं चर्चा। प्रातः 11.15 बजे फील्ड विजिट ग्राम मानोरा स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन मूर्तियों का अवलोकन किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालकों के लिए के हितग्राही डेरी का अवलोकन केसीसी के हितग्राहियों से मुलाकात नल जल योजना एवं आवास का अवलोकन जिओ टैग का अवलोकन शिक्षकों की उपस्थिति में शामिल है। 11.45 मानोरा से ग्यारसपुर हेतु प्रस्थान भाग्यउदय महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा संचालित मिल्क कलेक्शन सेंटर का अवलोकन एवं प्रोजेक्ट स्नेह अंतर्गत कम्युनिटी किचिन का अवलोकन। दोपहर 12 बजे ग्यारसपुर से कोलुआ धामनोद प्रस्थान। 12.30 बजे कोलुआ धामनोद से उदयपुर के लिए प्रस्थान एवं ग्राम त्योंदा में तालाब एवं मत्स्य केसीसी के हितग्राहियों से चर्चा एवं अवलोकन। दोपहर 12.45 बजे उदयपुर आगमन एवं नीलकंठेश्वर मंदिर के दर्शन। दोपहर एक बजे उदयपुर से बासौदा प्रस्थान। दोपहर 2 बजे बासौदा से डिंडोली हेतु प्रस्थान बस स्टैंड बासौदा में पीएम विश्वकर्मा योजना के हितग्राही की दुकान का अवलोकन एवं चर्चा। 2ः20 बजे डिंडोली आगमन एवं ग्राम चैपाल का आयोजन जिसमें नल जल योजना प्रधानमंत्री आवास सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मिशन इंद्रधनुष के हितग्राही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के हितग्राहियों से मुलाकात एवं चर्चा। दोपहर 3रू30 बजे फील्ड विजिट जनमन आवास योजना, नल जल योजना, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों से मुलाकात एवं पोषण का वितरण। सांय 4.15 बजे डिंडोली से अंबा नगर प्रस्थान। 4.40 बजे अंबा नगर गौशाला आगमन एवं गौशाला का भ्रमण। साढे चार बजे विदिशा के लिए प्रस्थान तथा सांय 6.30 बजे अरेरा अस्पताल में आयुष्मान भारत के हितग्राहियों से मुलाकात प्रस्तावित है।