ग्राम पलासी और कानिया खेड़ी पहुंचा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर

पलासी ओर कन्याखेड़ी के पीड़ित किसान के खेत पर पहुचे विधायक

जली गेंहू का किया निरीक्षण,प्रशासन को दिये निर्देश

नुकसानी का गम्भीरता से करे आंकलन,मिलेगा मुआवजा

संवाद दाता दिनेश सोलंकी

आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पलासी में गत दिवस किसान गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से हुए नुकसान का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जली गेंहू की फसलों को देखने,पीड़ित किसानों से मिलने पहुचे आष्टा विधायक  गोपालसिंह इंजीनियर ने पीड़ित ग्राम पलासी के मोहन सिंह पिता कुंवरजी सेंधव, फतेह सिंह पिता पुरण सिंह सेंधव एवं कानिया खेड़ी के किसान कमल सिंह पिता बलवंत सिंह से कहा की संकट की इस घड़ी में आपकी सरकार,आपका विधायक आपके साथ है । आप सभी मेरे है,में भी आपके ही परिवार का सदस्य हु,आप अपने आप को इस घड़ी में अकेला ना समझे । संकट की इस घड़ी में में आपके साथ खड़ा हूँ ।
स्मरण रहे गत दिवस आष्टा विधानसभा क्षेत्र की जावर तहसील के ग्राम पलासी में अचानक आग लगने से कई किसानों की खेतो में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई थी । सूचना के बाद विधायक के निर्देश पर राजस्व का पूरा अमला मौके पर पहुचा ओर पंचनामा बना कर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौपी गई है ।
आज पीड़ित किसानों से मिलने,जली फसल को खेतो पर देखते विधायक  गोपालसिंह इंजीनियर पलासी,कन्याखेड़ी पहुचे । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार जावर,राजस्व विभाग का अमला ग्राम पलासी और कानिया खेड़ी पहुंचा और उनके साथ डोडी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ,बहादुर सिंह सरपंच मुरावर, सरपंच प्रतिनिधि कुरवार राधेश्याम मंडलोई,मानसिंह ठाकुर कुरावर , सिद्धू लाल योगी कुरावर , पूर्व सरपंच कुरावर कमल सिंह ठाकुर संत्री ठाकुर कुरावर , दिनेश सोलंकी भाजपा महामंत्री डोडी मंडल पलासी , लोकेंद्र सिंह ठाकुर बूथ अध्यक्ष पलासी ,भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे