विश्व जल दिवस मनाया गया एचपीपीआई नेट डाइट के संयुक्त तत्वाधान में

एचपी नेट सामग्री के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस मनाया गया।

व्यास टाईम्स

लोगों को जोड़कर विश्व को जल संकट से बचाएं
बदवानी। 22 मार्च विश्व जल दिवस के उपलक्ष एचपी मिट्टी के बर्तन बड़वानी में जल संरक्षण का महत्व बताया गया ताकि आने वाले भविष्य की बर्बादी के लिए पृथ्वी वन, जल बचाए रहे। और परामर्शदाता के रूप में कार्यशाला में नेट टीम के कर्मचारियों का संपूर्ण सहयोग, नेट विश्व जल दिवस कार्यक्रम में सफल के रूप में मनाया गया चौपाल में जल दिवस के उपलक्ष में महिला एवं पुरुष शपथ ग्रहण में भाग लिया। जल है तो कल है जल बिन सब सुन जल के बिना मानवीय समुदाय जीवित नहीं रह सकता है इसलिए जल का सोच समझ कर उपयोग करें और जल अस्तित्व का काम मनुष्य का है क्योंकि मनुष्य ने प्रकृति के साथ काम किया है और प्रकृति को सही करने की जिम्मेदारी भी मनुष्य की है।
जल दिवस की शपथ में जल दिवस की शपथ लेते हुए नेट टीम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे