ग्राम पलासी में बिजली फाल्ट होने से सात एकड़ जमीन के गेहूं जलकर खाक हो गए

ग्राम पलासी में बिजली फाल्ट होने से सात एकड़ के गेहूं जलकर खाक*

*संवाद दाता दिनेश सोलंकी*

सीहोर जिला की तहसील जावर के ग्राम पलासी में अचानक बिजली फाल्ट होने से गेहूं के खेत में आग लग गई जो देखते ही देखते विकराल रूप में परिवर्तित हो गई आग का यहां नजारा देखते ही ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे मगर आग पर काबू नहीं पाया गया पच्चीस से तीस ट्रेक्टर में बखर लेकर पहुंचे जिन्होंने आग के आसपास जमीन को बखरा ताकि आग आगे तक ना पहुंच पाए ग्रामीणों की यहां सोच काफी हद तक कामयाब रही मगर फिर भी आग नहीं बुझ पाई आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि दस पंद्रह किलोमीटर दूर तक आग की लपटे और धुंआ दिखाई दे रहा था जिसे देखकर आस पास के गांवों खामखेड़ा बैजनाथ कुरवार मुरावर दिग्लखेड़ी अवंतिपुर बड़ोदिया से हजारों लोग आग के पास पहुंचे आठ दस टैंकर कुरवार से ओर दमकल की टीम भी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया आग की चपेट में मोहन सिंह पिता कुंवरजी सेंधव के दो एकड़ जमीन में खड़े गेहुं जल चुके थे वहीं पर फतेहसिंह पिता पुरण सिंह सेंधव के पांच एकड़ जमीन में खड़े गेहुं भी जल चुके थे अब पीड़ित परिवार शासन की ओर से मदद की आस लगाएं हुए हैं। एक किसान अपनी फसल के लिए दिनरात एक कर देता हैं हर मौसम में वाह अपनी फसल में खाद बीज पानी दवाइयां मेहनत मजदूरी आदि कई प्रकार से जतन करता है तब कही जाकर वहां फसल पकती है और पकी फसल नष्ट हो जाए तो उसपर क्या गुजरती हैं यह तो वहीं व्यक्ति समझ सकता है जिसकी फसल नष्ट हुई हो।