खबर का हुआ असर नाली के निर्माण को लेकर के हुई जांच

गंजबासौदा जिला विदिशा मध्यप्रदेश…… ग्राम पंचायत बसरिया में नाली के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि हमारी ग्राम पंचायत में नाली का निर्माण घटिया और बिना इस्टमेंट के नाली का निर्माण हुआ था उस नाली के निर्माण को लेकर भोपाल और विदिश के पत्रकार जब ग्राम पंचायत बसरिया पहुंचे तो वहां देखा कि नाली का निर्माण वास्तविक घटिया निर्माण किया गया है इस नाली के निर्माण की खबर को प्रमुखता से व्यास टाइम्स समाचार पत्र एवम बेतवा भूमि ने प्रकाशित किया था खबर को देखकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी भगवान सिंह जनपद पंचायत गंजबासौदा द्वारा एक जांच समिति बनाकर जांच करवाई गई थी जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी भगवान सिंह जनपद पंचायत गंजबासौदा से फोन द्वारा चर्चा करने पर बताया गया कि जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया है कि नाली का निर्माण जन सहयोग एवम मेरे द्वारा किया गया है परंतु जांच रिपोर्ट से में सननतुष्ट नही हू एक बार फिर जांच करवाई जावेगी जिसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी भगवान सिंह ने पत्र जारी कर दिया गया है

अब देखना यह है की वास्तविक जांच रिपोर्ट में क्या पाया जवेगा क्या मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही की जावेगी या नही

यदि निचले स्तर से जांच रिपोर्ट सही नही पाई जाती है तो उच्च स्तर से जांच की मांग की जावेगी