*गंजबासौदा में फाल्गुन महोत्सव की धूम: खाटू श्याम मंदिर में विशेष आयोजन*
*आज एकादशी के अवसर पर बाबा खाटू श्याम जी का सिंगर चांदी से किया गया*
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
*गंजबासौदा के चक स्वरूप नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में आगामी 11 मार्च को फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम जी की चांदी से सिंगार किया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर और भी आकर्षक दिखाई देगा।*
*भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम*:
*महोत्सव के दौरान दो प्रमुख भजन गायकों की प्रस्तुति होगी*:
*यशी चौरसिया (जबलपुर): यशी चौरसिया भव्य भजनों के लिए प्रसिद्ध हैं और उनकी आवाज़ श्रद्धालुओं के बीच विशेष लोकप्रिय है।*
*भास्कर पुरोहित (उज्जैन): भास्कर पुरोहित के भजन आध्यात्मिक वातावरण को और भी मधुर बनाने में सक्षम हैं।*
*कार्यक्रम का समय और स्थान:*
*तिथि: 11 मार्च दिन मंगलवार*
*स्थान: खाटू श्याम मंदिर, चक स्वरूप नगर, वार्ड नंबर 13, गंजबासौदा*
*श्रद्धालुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएं और बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन का लाभ उठाएं।*
*आयोजन करने वाला श्याम करने वाला भी श्याम*
*निवेदक श्री रामदेव बाबा श्री खाटू श्याम समिति गंज बासौदा*