भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े नाली और सी सी रोड
ग्राम पंचायत उदयपुर में लिखी गई भ्रष्टाचार की एक नई इबारत
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य सहित जो अन्य कार्यों पर व्यय किया गया है यदि उसकी निष्पक्षता से जांच कराई जाये तो सरपंच सचिव पर निकलेगी रिकवरी
विदिशा/गंज बासौदा
जनपद पंचायत मुख्यालय से 16-17 किलोमीटर स्थित ग्राम पंचायत उदयपुर में जिस तरह से किया गया है उस भ्रष्टाचार को लेकर कई दिनों से यह ग्राम पंचायत समाचार पत्रों की सुर्खियां में रहा है, और आगे भी इसी तरह सुर्खियों बने रहने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता,क्योंकि जिस तरह से सरपंच सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत उदयपुर में मिल जुल कर सरकार की सबसे महत्वपूर्ण नल जल योजना के जल कर की राशि का गोलमाल किया गया। एवं साफ-सफाई के नाम पर हजारों रुपये का भुगतान वाउचर के माध्यम से किया गया। इस सब के साक्षी वह बिल और वाउचर है जो पंचायत दर्पण पोर्टल पर दिखाई दे रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा जो किया गया उसकी खबरें भी कई समाचार पत्रों में प्रकाशित भी की गई, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उक्त प्रकाशित की गई खबरों को संज्ञान में नहीं लिया गया। क्योंकि ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार के मामले में सब के सब एक दूसरे के पूरक जो बने हुऐ है। संबंधित अधिकारियों द्वारा जिस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही करने के स्थान पर ग्राम पंचायत द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को अंदेखा कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है,जिसकी वजह से सरपंच सचिव के कुछ ज्यादा ही हौसले बुलंद हैं, बर्ष 2024 में ग्राम पंचायत उदयपुर में मास्टर दशरथ के मकान से दूल्हा देव की ओर जिस सीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया,उस का बिना बेस के सीधा 3 इंच का टाप डाल कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। एवं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्मशान घाट के निर्माण नाली निर्माण और सी सी रोड के निर्माण के लिये शासन द्वारा स्वीकृत की गई राशि से अधिक राशि का अहारण किया गया है। यदि प्रशासनिक अधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते हुऐ ग्राम पंचायत के आय व्याय सहित सभी निर्माण कार्य की जांच करें तो उदयपुर भ्रष्टाचार को लेकर जिले में टाप पर आयेगी लेकिन सरपंच सचिव द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच होगी या नहीं होगी या तो अधिकारीयों के विवेक के ऊपर निर्भर करता है।
इनका कहना है
खबर को संज्ञान में लें अधिकारी अब देखना यह है कि इस खबर को अधिकारी संज्ञान में लेते हैं की नहीं रोशन कुमार सिंह कलेक्टर विदिशा
इनका कहना है
आप के द्वारा उदयपुर का मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराऊंगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंज बासौदा
से फोन द्वारा चर्चा की गई और को
पूछा की इस बारे में आपका
कि आपका क्या कहना है
तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी
बोले कि मुझे यह मामला आप
लोगों द्वारा संज्ञान में आया है
मैं कल ऑफिस पहुंच कर इस पर कार्रवाई करवाता हूं
इसके बाद सचिन ओम प्रकाश सेन को फोन लगाया और पूछा
उदयपुर पंचायत का जो मामला है
इस बारे में आपका क्या कहना है
तो वह बोले कि मैं कुछ नहीं बता पाऊंगा
आप सरपंच साहब से बात कर लीजिए
बोले मैं आपकी बात होल्ड पर लेकर करवा देता हूं कि
जब सचिन ओम प्रकाश सेन के मोबाइल द्वारा सरपंच राजेंद्र चौरसिया प्रतिनिधि से
तो विनय बताया की अभी नाली का कार्य पूरा नहीं हुआ है
इसके बाद एसडीम विजय राय
को फोन लगाया तो बिन फोन नहीं उठाया और फोन को काट दिया
अब देखना तो यह होगा की
इस पर जिम्मेदार अधिकारी इस पर
क्या कार्यवाही करेंगे या इसे भी
और मामलों की तरह दवा दिया जाएगा की इसे भी ठंडावेस्ट में
डालकर खानापूर्ति कर दी जाएगी क्या