शासकीय महाविद्यालय सोयतकलॉं में संविधान के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया

“शासकीय महाविद्यालय सोयतकलॉं में संविधान के अमृत महोत्सव का
आयोजन किया गया” सोयत कला- (अनिल बैरागी)
सोयत कला नगर में कार्यक्रम का प्रारंभ मॉं सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर ,की गयी ।अध्यक्षता कर रहे ,महाविद्यालय प्राचार्य डा.महेश बंसियाँ ने अपने वक्तव्य में समस्त उपस्थित सदस्यों को अपने अधिकारों की जानकरी एवं कर्तव्यों के निर्वहन के लिये प्रेरित किया ।इसके साथ ही श्री अजय प्रातप सिंह,डा.राजेन्द्र प्रसाद दाँगी, श्री कालूसिह चौहान ने संविधान के महत्व को इंगित किया।
इस उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमें प्रथम रंजना माली ,द्वितीय राधा दाँगी,तृतीय निर्मला कश्वाह बी.ए.द्वितीय वर्ष रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लोकेश राठौर बी.ए.प्रथम वर्ष रहे।संविधान की शपथग्रहण के साथ डा.सविता यादव द्वारा स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन की शुरुआत से संविधान निर्माण और संविधान की शक्ति के बारे में व्याख्यान दिया गया ।इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी भँवर, धीरज शर्मा श्री हरीसिहं मीना, सुरेश जाट, हर्षवर्धन राठौर, गंगाराम खन्ना, मोहित राठौर ललित शर्मा, डा.विक्रम विश्वकर्मा ,सु श्री बरखा सेन, श्री रोहित गुर्जर के साथ समस्त