दैनिक व्यास टाइम्स
सुसनेर
राजेश माली रिपोर्ट
सुसनेर। सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सुसनेर द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ब्लाक सुसनेर के शासकीय महाविद्यालय सोयतकलां में महाविद्यालय की बालिकाओं के पिंक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उक्त शिविर में सेक्टर सुपरवाइजर नेहा मधुरिया, शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेश बंसिया, क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर श्वेता भल्ला, अजय प्रतापसिंह, सहायक प्राध्यापक डॉक्टर एकता दूबे, सहायक प्राध्यापक हर्ष राठौर, गंगाराम खन्ना, कालूसिंह चौहान सहित समस्त स्टाफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण कुमरावत, बिना दांगी आदि उपस्थित रही। शिविर में बालिकाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदन एवं दस्तावेज प्राप्त किए गए।